Jio Family Postpaid Recharge New Plan Launched अब एक ही रिचार्ज में चलेगा परिवार के 4 लोगों का सिम

Facebook
Telegram
WhatsApp
Twitter

Jio Family Recharge Plan: अब एक ही रिचार्ज में परिवार के 4 लोगों का सिम फ्री चलेगा: रिलायंस जियो ने अपने एक पोस्टपेड फैमिली प्लान जिओ प्लस (Jio Plus) को लॉन्च किया है। Jio Family Recharge Plan में ग्राहकों को पहले महीने फ्री ट्रायल भी मिल रहा है। जिओ के इस प्लान में पहले कलेक्शन के लिए ग्राहकों को 399 रुपए देने होंगे। ग्राहक प्लान में तीन अतिरिक्त कनेक्शन भी जोड़ सकते हैं। जियो कंपनी नए प्लान के साथ जिओ टू 5G वेलकम ऑफर भी दे रही है। यह प्लान फैमिली यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। Jio Family Recharge Plan विस्तृत जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

Jio Family

Unlimited calls & SMS, International Roaming, and more with Jio Postpaid

The Jio Postpaid plan is the one-stop solution for all your digital needs. Enjoy connected living with unlimited calls & SMS and high-speed internet through India’s only True 5G network. That’s not all. You get a FREE subscription to the top OTT channels like Netflix, Amazon Prime, etc., and binge-watch all the trending content for FREE. Also, access our bouquet of premium Jio apps like JioCinema, JioTV, JioGames, JioNews, and more.

What’s more, you can also share this digital bliss with your loved ones by adding multiple connections under one pack through family plans. Wait no more! Step into the world of Jio’s postpaid experiences today. Order your new postpaid SIM online and get it home-delivered for FREE.

जिओ प्लस पोस्टपेड प्लांस रिलीज किए हैं। यह 399 रुपए की शुरुआती कीमत पर आते हैं। इस प्लान में आप तीन अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकते हैं। यानी एक ही रिचार्ज में 4 लोगों का काम चल जाएगा। जिओ फैमिली रिचार्ज प्लान 399 और 699 रुपए में लांच किया गया है। इसमें प्रत्येक फैमिली मेंबर ऐड करने पर 99 रुपए यह अलग से देने होंगे। इसमें आप अपने अधिकतम तीन फैमिली मेंबर को ऐड कर सकते हैं। Jio Family Recharge Plan 22 मार्च 2023 से मार्केट में उपलब्ध हो गए हैं।

Jio Family Recharge Plans की शुरुआत 399 रुपए के प्लान से होती है। इसमें आपको 1 महीने का ट्रायल भी मिलेगा। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और 5जी इंटरनेट मिलेगा। इसमें आपको 75 जीबी डाटा भी मिलेगा। इस प्लान को यदि आप केवल अपने लिए यूज करते हैं तो आपको ₹399 मंथली देना होगा। इस कनेक्शन के साथ आप अपने फैमिली मेंबर के अन्य नंबर को भी ऐड कर सकते हैं। आप Jio Family Recharge Plan के साथ अधिकतम तीन नंबर ऐड कर सकते हैं।

यदि आप Jio Family Recharge Plans 399 रुपए वाला यूज कर रहे हैं। इसमें आप अपने एक फैमिली मेंबर को जोड़ते हैं तो आपको उसके लिए 99 रुपए अलग से देने होंगे। इस तरह है प्लान आपके 498 रुपए (399+99= 498) मंथली हो जाएगा। यदि आप अपने प्लान के साथ तीन नई मेंबर को जोड़ते हैं तो आपको इसके लिए 696 (399+99+99+99 =696 मंथली देने होंगे। इस तरह एक रिचार्ज में 4 मेंबर इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे। यदि इस प्लान को चार मेंबर यूज करते हैं तो आपको 90 जीबी डाटा प्रति महीने मिलेगा, यह डाटा Sharable होगा।

जिओ फैमिली रिचार्ज प्लान की विस्तृत जानकारी आप जिओ की ऑफिशल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। जिओ की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है इसके अलावा आप इस प्लान की विस्तृत जानकारी जिओ कस्टमर केयर से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Jio Family Plan (Jio Plus) Official Website : jio.com

Jio Other Postpaid Plan: Jio Plans

Also Check: NBCFDC – Swarnima Scheme for Women

Frequently Asked Questions (FAQs)

I am an existing Jio Prepaid customer, can I get Jio Plus plans on the same number?

Yes, you can migrate your prepaid number to new Jio Plus postpaid plans yourself. Follow the below simple steps for hassle free migration.
i. Open MyJio App and click on Prepaid to Postpaid migration banner.
ii. You will get an OTP on the registered mobile number
iii. Enter the OTP and you will see new postpaid plans
iv. Select the Jio Plus postpaid plan and proceed.

I am an existing Jio Postpaid customer. Can I recharge with new Jio Plus plans?

Yes, you can simply change your plan by visiting the MyJio app’s plan change section.

Leave a Comment