Family ID income verification:- Parivar Pehchan Patra (PPP) was started in Haryana by Chief Minister Manohar Lal Khattar on 4 July 2020, Income Verification is Very Essential For Family ID (PPP). Family Id Income Verify Check Online No Need To ID, Password, Complete Information in This Post How To Check Family ID Income.
अगर आप हरियाणा की किसी भी स्कीम का लाभ लेना चाहते हो तो आपकी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई होना जरुरी है। तभी आप स्कीम का लाभ लें पाएंगे। और आपको कैसे चेक करनी है की आपकी इनकम वेरिफाई है या नहीं पूरी जानकारी नीचे दी गई हैं।
family id income Verify इनकम वेरिफाई क्या है?
अगर आप यह सोच रहें है की इनकम वेरिफाई क्या हैं तो आप सभी को बता दें की फैमिली आईडी जो आप खुद से इनकम लिखवाते हैं वो आप सरकार को बताते है की आपके परिवार की इनकम कितने हैं।। लेकिन सरकार आप द्वारा बताई गई इनकम को नहीं मानती सरकार अपनी तरफ से इनकम की जांच करती हैं। पूरी जांच करने के बाद जांच में पाई गई इनकम को वेरिफाई कर देती हैं।
फैमिली आईडी में अब देख पाएंगे की आपके इनकम कितनी वेरिफाई हुई हैं सरकार द्वारा फैमिली आईडी में अलग से ऑप्शन दे दिया हैं। बता दें की पहले ऐसा कोई ऑप्शन नहीं था, और किसी को पता ही नहीं चल पाता था की उसकी फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरिफाई हैं, लोग अपने द्वारा लिखी गई इनकम को सही मानते थे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हैं।
आप अपनी फैमिली आईडी में देख पा रहें होंगे की आपकी इनकम “50000-75000” या 140000-180000 इस तरह से दिखाई गई होगी और साथ में लिखा होगा Family Income (Verified). इसका मतलब है आपकी इनकम वेरिफाई हैं। और जितनी इनकम दिखाई गई है उतनी इनकम वेरिफाई हैं।
Family ID Download
- सबसे पहले Meraparivar.haryana.gov.in किसी भी ब्राउजर में खोलें
- Citizen Corner पर क्लिक करें
- इसमे Update Family Details पर क्लिक करें
- उसके बाद अगर आपको फैमिली आईडी नंबर पता है तो दर्ज करें, नहीं पता तो No के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर दर्ज करें और सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने Send OTP का ऑप्शन आएगा, सेंड OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें
- आपके मोबाइल में OTP आएगा, OTP डाल कर वेरिफाई के ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद आपके सामने आपकी फैमिली डिटेल्स आ जाएगी।
- आपको नीचे Print PPP From Step पर क्लिक कर देना है।
- अब आप देखेंगे आपके सामने आपकी फैमिली आईडी का फाइनल प्रिंट आ गया होगा,
- इस प्रिंट में आप अपनी इनकम देख सकते हैं और प्रिंट कर सकते हैं
Also Check: Mukhyamantri Awas Yojana Haryana |
Important Links
Join Telegram Group | Telegram Group |
Family ID Portal | Portal |